नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान 22 जुलाई गुरुवार से किसान एक बार फिर आंदोलन करेंगे। किसान यूनियन ने मंगलवार को कहा कि संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र के दौरान जंतर-मंतर पर एक ‘किसान संसद’ का आयोजन करेंगे और 22 जुलाई से प्रतिदिन सिंघू बॉर्डर से 200 प्रदर्शनकारी वहां पहुंचेंगे।
पढ़ें- रमन सिंह का राहुल गांधी पर तंज.. ‘इतना दोमुंहापन क्…
इससे पहले दिन में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक में एक किसान नेता ने कहा कि किसान कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे और कोई भी प्रदर्शनकारी संसद नहीं जाएगा जहां मॉनसून सत्र चल रहा है।
पढ़ें- सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट पर दी अहम सूचना, जानिए क…
’22 जुलाई से हर रोज 200 किसान प्रदर्शनकारी जंतर-मंतर जाएंगे। यह प्रक्रिया संसद के मॉनसून सत्र खत्म होने तक जारी रहेगी। हम हर दिन एक स्पीकर और डेप्युटी स्पीकर चुनेंगे। पहले दो दिनों में एपीएमसी ऐक्ट पर चर्चा होगी। बाद में अन्य बिलों पर भी दो-दो दिन चर्चा के लिए दिए जाएंगे।’
पढ़ें- शिव को पसंद है सावन माह, कब से हो रही शुरुआत, कितने…
बता दें कि किसान प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस से मुलाकात की थी। इस दौरान किसानों ने कहा था कि वे जंतर-मंतर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे और संसद तक मार्च करेंगे। जंतर-मंतर पर हर दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन चलेगा। स