किसान कृषि सिंचाई यंत्र के लिए 18 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन, जरूरी होंगे ये दस्तावेज..देखें | Farmers should apply online for agricultural irrigation equipment till 18th July, these documents will be necessary..

किसान कृषि सिंचाई यंत्र के लिए 18 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन, जरूरी होंगे ये दस्तावेज..देखें

किसान कृषि सिंचाई यंत्र के लिए 18 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन, जरूरी होंगे ये दस्तावेज..देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: July 10, 2021 9:34 am IST

डिंडोरी, 08-जुलाई-2021। उप संचालक कृषि डिंडौरी ने बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत सिंचाई यंत्र स्प्रिंकलर सेट हेतु इच्छुक किसान 18 जुलाई 2021 तक ई-कृषि यंत्र पोर्टल की वेबसाईट dbt.mpdage.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: mppsc exam date: 25 जुलाई को होगी MPPSC प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य पर…

उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी 19 जुलाई 2021 को संपादित की जाएगी। पोर्टल पर किसानों की सूची और प्रतीक्षा सूची प्रदर्षित की जाएगी। किसानों को पासपोर्ट साईज फोटो, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) खसरा-किस्तबंदी, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, सिंचाई स़्त्रोत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ये भी पढ़ें: मास्क नहीं लगाने वाले 11 हजार 937 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, 13 लाख 5…

 
Flowers