खण्डवा: प्रदेश की जनता की समस्याओं से रूबरू होने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ चलाकर लोगों के बीच पहुंच रही है। इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सुन्दरदेव गांव पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री सिलावट लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे कि एक किसान गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मंत्री तुलसी सीलावट की मौजूदगी में किसान ने दम तोड़ा है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि किसान की मौत कैसे हुई है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: 7th pay commission, रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का दिवाली बोनस, कैबिनेट का फैसला
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी विधायक विजय शाह ने इस घटना को लेकर कहा है कि किसान की मौत भूख से हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने किसान की मौत का मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।