भिलाई: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दुर्ग जिले के फरीदनगर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण किसी और तक न पहुंचे। बता दें कि कल फरीदनगर इलाके में एक महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जिला कलेक्टर ने फरीदनगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 22188 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 20873 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1256 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 36 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 23 मरीजों का उपचार जारी है।