मुंबई। Actress Tarla Joshi Passes Away: फेमस टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में ‘बड़ी बीजी’का किरदार निभानेवाली वरिष्ठ अभिनेत्री तरला जोशी का निधन हो गया है, रविवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके टीवी शो में मानवी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री निया शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी है।
read more:‘ सुशांत सिंह राजपूत, बहन और जीजा के साथ लेते थे ड्रग्स’, रिया चक्रवर्ती ने NC…
निया शर्मा ने तरला जोशी संग बिताये अपने कई यादगार लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “रिप बड़ी बीजी, आपको हमेशा मिस किया जाएगा” अपने एक फोटो में उन्होंने लिखा, “तरला जी आप हमेशा हमारी बड़ी बीजी रहोगी”।
read more: दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही तकलीफ, मुंबई के अ…
इसी के साथ टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने इस शो में नजर आनेवाले करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा को टैग करते हुए लिखा, “रिप दादी.” एक्टर अंजू महेंद्रू ने सबसे पहले तरला जोशी के निधन की खबर को शेयर किया था, उन्होंने एक फैन क्लब का जवाब देते हुए बताया कि शो की टीम उनके निधन से बेहद दुखी हैं।
read more: सोनू सूद को बनना चाहिए प्रधानमंत्री.. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की इच्छा…
बता दें कि तरला जोशी साराभाई वर्सेज साराभाई और बंदिनी समेत अन्य शोज में भी नजर आ चुकी हैं, उन्होंने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, उन्हें फिल्म ‘गांधी माय फादर’, ‘एम परदेशी पान’, ‘मजियारा हैया’ और ‘हम जो कह ना पाए’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है।
Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के…
6 hours agoghkkpm written update 6 jan 2025 : गुम है किसी…
10 hours ago