सूदखोरों से परेशान परिवार ने दी आत्महत्या की चेतावनी, न्याय की गुहार के बाद गृहमंत्री ने दिए एसपी को कार्रवाई के निर्देश | Family troubled by moneylenders warns of suicide, after pleading for justice, Home Minister directed SP to take action

सूदखोरों से परेशान परिवार ने दी आत्महत्या की चेतावनी, न्याय की गुहार के बाद गृहमंत्री ने दिए एसपी को कार्रवाई के निर्देश

सूदखोरों से परेशान परिवार ने दी आत्महत्या की चेतावनी, न्याय की गुहार के बाद गृहमंत्री ने दिए एसपी को कार्रवाई के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: November 6, 2019 4:41 pm IST

मुंगेली। एक महिला इन दिनों सूदखोरों से इस कदर परेशान है कि वो अब आत्महत्या करने की सोचने लगी है। दरअसल ये पूरा मामला मुंगेली के एक जनपद सदस्य के परिवार का है जो चुनाव जीतने के लिए शहर के कुछ लोगों से चार लाख रुपये लिया था और जिसका वो 16 लाख रुपये ब्याज भी दे चुका है, अब ये सूदखोर फिर भी उससे ब्याज से ज्यादा पैसे मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें —वकील-पुलिस विवाद के विरोध में हड़ताल का ऐलान, गुरुवार को न्यायालय में पैरवी नहीं करेंगे अधिवक्ता

बता दें कि सूदखोरों से परेशान होकर जनपद सदस्य गंभीर रूप से बीमार हो गया है और उसकी पत्नी को अब सूदखोर परेशान करने लगे हैं, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस विभाग के बड़े अफसर से लेकर छोटे अफसर तक कर चुकी है लेकिन आज तक इन सूदखोरों के ऊपर कोई कार्यवही नही हो सकी है, महिला ने आरोप लगाया है कि ये सूदखोर बड़े और सत्ताधारी दल से ताल्लुख रखते हैं जिसकी वजह से पुलिस इनका साथ दे रही है और उसकी शिकायतों पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।

यह भी पढ़ें — नई औद्योगिक नीति पर सेमिनार, सीएम ने उद्योगपतियों से कहा कि प्रदेश का मार्केट बढ़िया है आप पीएम को पत्र​ लिखें

ऐसे में वो अब अपने परिवार के साथ आत्महत्य कर लेगी और वो आज गृहमंत्री से न्याय के लिए आखरी प्रयास कर रही है, जिसके लिए महिला ने आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के दौरे के दौरान अपना आवेदन दिया है और न्याय की मांग की है जिस पर मंत्री ने एसपी को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें — पुलिस-नक्सलियों में फायरिंग, कैम्प से जब्त की गई नक्सली सामग्री

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/tf_XQa0I3zQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers