बलौदाबाजार। शराब के नकली लेबल, ढक्कन और रैपर बनाकर आबकारी विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया है। पिछले दिनों आबकारी विभाग ने उसके ठिकाने पर छापामार कार्रवाई कर मामले का खुलासा किया था।
Read More News: COVID-19 : कोरोना वैश्विक महामारी घोषित, भारत ने सील की सीमाएं, दुन…
जानकारी के अनुसार आरोपी ज्वाला सिंह ने ने आज बलौदाबाजार कोर्ट में सरेंडर किया। आरोपी ने नकली हॉलमार्क,गोवा के रैपर और लैबल लगाकर आबकारी विभाग को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था। इसका खुलासा छापेमार कार्रवाई में हुआ था।
Read More News: दुनिया का पहला ऐसा मामला! महिला प्रेग्नेंट हुई दो पतियों के बीच हुआ…
आबकारी की टीम ने कार्रवाई कर अवैध शराब की फैक्ट्री से 1 लाख नकली हालमॉर्क जब्त किया था। बड़ी मात्रा में नकली सरकारी सामान जब्त किया। वहीं मामले के खुलासे के बाद पिछले 3 महीनों से फरार काट रहा था। आरोपी के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द ही मामले में मीडिया के सामने बयान देगी।
Read More News: इंटरनेट सनसनी : खुद के शयन का वीडियो करें लाइव, एक रात में लाखों कम…