रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसे लेकर सोशल मीडिया में आईबीसी24 के अन्य राज्य में लगाए गए लॉकडाउन की एक खबर की इमेज को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। सोशल मीडिया में कल से टोटल लॉकडाउन की गलत खबर फैलाई जा रही है। ऐसी अफवाह से आप सावधान रहें।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठानों के संचालन के लिए दी 10 करोड़ राशि की मंजूरी, 2502 गौठानों को मिल…
हम आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में किसी भी प्रकार के लॉकडाउन का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। इस बात को पहले भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नकार चुके हैं। ऐसी गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह चुके हैं। ऐसी फेक खबरों से सावधान रहे छत्तीसगढ़ में पूरे प्रदेश में किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टूटे सभी रिकॉर्ड, आज 215 कोरोना संक्रमित आए सामने, रा…
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
22 hours ago