फेक खबर: IBC24 का पुराना वीडियो वायरल कर लॉकडाउन की फैलाई जा रही अफवाह, MP के 3 शहरों को सील करने की खबर गलत..जानें सच्चाई | Fake news: Old video of IBC24 being viral, rumor of lockdown being spread, news of MP's 3 cities sealing wrong .. know the truth

फेक खबर: IBC24 का पुराना वीडियो वायरल कर लॉकडाउन की फैलाई जा रही अफवाह, MP के 3 शहरों को सील करने की खबर गलत..जानें सच्चाई

फेक खबर: IBC24 का पुराना वीडियो वायरल कर लॉकडाउन की फैलाई जा रही अफवाह, MP के 3 शहरों को सील करने की खबर गलत..जानें सच्चाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: July 22, 2020 4:43 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, इसके लिए आदेश जारी किए गए है। इस बीच सोशल मीडिया में एक पुरानी खबर को शेयर करके मध्यप्रदेश के प्रमुख 3 शहरों इंदौर, उज्जैन और भोपाल को टोटल सील करने का वीडियो शेयर कर फेक खबर फैलाई जा रही है। जो कि हमारे प्रतिष्ठित समाचार चैनल की छवि को घूमिल करने और जनता को गुमराह करने का प्रयास है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, राजधानी भोपाल में 10 दिन का टोटल लॉकडाउ…

हम आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऐसा कोई आदेश वर्तमान स्थिति में जारी नहीं किया गया, यह वीडियो कोरोना संक्रमण के शुरूआती दिनों का काफी पुराना वीडियो है जिसे अब सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। हमारी आपसे अपील है कि ऐसी खबरों से सावधान रहे। मध्यप्रदेश में ऐसा कोई भी आदेश सरकार द्वारा नहीं जारी किया।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज मिले 747 नए कोरोना मरीज, 14 मरीजों की मौत, देखिए अपने…

बात दें कि आगामी 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिनों तक भोपाल में लॉकडाउन करने की घोषणा की गई है सिर्फ यह खबर ही सही है। उज्जैन और इंदौर के संबध में ऐसा कोई भी आदेश फिलहाल जारी नहीं किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: अब शादी समारोह में सिर्फ 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, आदेश जारी