नए साल से पहले Facebook ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, समाचार चैनल PCB की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक | Facebook Stopped Live Streaming Of Pakistan Broadcasting Corporation On Kashmir

नए साल से पहले Facebook ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, समाचार चैनल PCB की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक

नए साल से पहले Facebook ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका, समाचार चैनल PCB की लाइव स्ट्रीमिंग पर लगाई रोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : December 31, 2019/4:06 am IST

पाकिस्तान: पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है तो वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ने पाकिस्तान को नए साल से पहले तगड़ा झटका दिया है। फेसबुक ने पाकिस्तान के सरकारी प्रसारणकर्ता पाकिस्तान प्रसारण निगम की लाइव स्ट्रीमिंग पर बैन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि पीसीबी लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए कश्मीर और उनसे जुड़े अपत्तिजनक चिजों का प्रसारण कर रहा था। इसके बाद फेसबुक ने यह फैसला लिया है। इस बात की जानकारी खुद पीसीबी ने दी है।

Read More: डिप्टी कलेक्टर से चार युवकों ने की जमकर मारपीट, शराब के लिए पैसे देने से किया था मना

मिली जानकारी के अनुसार जुलाई में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की मौत के दिन और मई में इसके कमांडर जाकिर मूसा की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू के हालत बन गए थे। इन खबरों को पीसीबी ने प्रमुखता से दिखाया था। जबकि फेसबुक ने पहले ही इस संबंध में अपने अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट पर निर्देश जारी कर दिए थे। इस संबंध में पीसीबी ने कहा है कि फेसबुक प्रशासन ने कश्मीर में सैन्य उत्पीड़न, कर्फ्यू और दमन के खिलाफ उठ रही आवाजों से संबंधित पीबीसी न्यूज बुलेटिनों की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है।

Read More: 4 महीने बाद खुली हवा में सांस लेंगे जम्मू-कश्मीर के ये 5 नेता, धारा 370 हटाए जाने के बाद कर दिया गया था नजरबंद

इस मामले को लेकर पाकिस्तान सरकार की मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक ने कहा है कि रेडियो पाकिस्तान के लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाना एक प्रकार से मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सरकार सुविधाओं की बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

Read More: आदिवासी युवक से मारपीट के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के दो नेताओं को किया गिरफ्तार, दो महीने से थे फरार

गौरतलब है कि फेसबुक द्वारा नवंबर में जारी की गई पारदर्शिता रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जुलाई 2019 के बीच वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंधित की गई कुल 17807 सामग्री (कंटेंट) में से 31 फीसदी पाकिस्तान से थी। फेसबुक ने 2019 की पहली छमाही के दौरान पाकिस्तान की कुल 5690 सामग्रियों पर प्रतिबंध लगाया। इससे पहले 2018 की दूसरी छमाही के दौरान पाकिस्तान की 4174 सामग्री पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Raed More: एक दिवसीय प्रवास पर ओडिशा जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल