जीरम मामले में चश्मदीद गवाहों ने बयान दर्ज कराने से किया इनकार, कहा- उठ चुका है NIA से भरोसा, बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात... | Eyewitnesses refused to record statements in Jhiram Ghati case

जीरम मामले में चश्मदीद गवाहों ने बयान दर्ज कराने से किया इनकार, कहा- उठ चुका है NIA से भरोसा, बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात…

जीरम मामले में चश्मदीद गवाहों ने बयान दर्ज कराने से किया इनकार, कहा- उठ चुका है NIA से भरोसा, बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 28, 2020 3:46 pm IST

रायपुर: जीरम मामले में कांग्रेस की प्रेसवार्ता को तीन दिन ही बीते थे कि एनआईए ने जीरम हमले के चश्मदीदों को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुला लिया। लेकिन मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी दौलत रोहड़ा ने एनआईए के सामने बयान देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। साथ ही कहा कि उनका भरोसा एनआईए से उठ चुका है।

Read More: अब प्रदेश का यह जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर, आज 3 जवानों को अस्पताल से मिली छुट्टी

दौलत रोहड़ा ने कहा है कि सात साल में उन्हें पहली बार बयान देने के लिए बुलाया गया है। वे अपना बयान राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी के पास ही दर्ज कराएंगे। वहीं, मामले के दूसरे चश्मदीद रेहान खान ने भी बयान देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए चौबीस घंटे पहले ही नोटिस दिया गया था। वकील से संपर्क नहीं होने के कारण उन्होंने बयान देने से मना कर दिया। साथ ही बयान दर्ज कराने किसी और दिन बुलाने के लिए कहा है।

Read More: RBI ने Google Pay पर लगाया प्रतिबंध? जानिए क्या है इस वायरल मैसेज #GPayBannedByRBI की सच्चाई

मामले को लेकर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है कि सात साल तक एनआईए ने किसी को भी बयान दर्ज कराने के लिए नहीं बुलाया। ऐसे में चश्मदीदों का दर्द सही है। वहीं, भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चश्मदीद ये सब कांग्रेस के कहने पर कर रहे हैं।

Read More: CM भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर पलटवार, बोले ‘पीएम केयर्स फंड में मिला चीनी कं​पनियों से पैसा, सवाल के बदले सवाल कर रही BJP’

 

 
Flowers