ताजमहल के पास हाई सिक्योरिटी जोन में सेक्स रैकेट का खुलासा, नामी रिसोर्ट से विदेशी युवतियां और एजेंट समेत 6 लोग हिरासत में | Exposure of sex racket in high security zone near Taj Mahal, 6 women, including agents and foreigners detained

ताजमहल के पास हाई सिक्योरिटी जोन में सेक्स रैकेट का खुलासा, नामी रिसोर्ट से विदेशी युवतियां और एजेंट समेत 6 लोग हिरासत में

ताजमहल के पास हाई सिक्योरिटी जोन में सेक्स रैकेट का खुलासा, नामी रिसोर्ट से विदेशी युवतियां और एजेंट समेत 6 लोग हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 12, 2021 9:37 am IST

आगरा। पर्यटन स्थल ताजमहल के पास शिल्पग्राम मार्ग पर हाई सिक्योरिटी जोन में एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। ताजगंज पुलिस ने गुरुवार को शुभ रिसोर्ट होटल में छापा मारकर मौके से चर्चित एजेंट भीमा समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़ी गई युवतियों में दो विदेशी युवतियां उज्बेकिस्तान की हैं, जिन्हे कांट्रेक्ट पर लाया गया था।

ये भी पढ़ेंः sex racket : होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने छापामार कर 5 …

यह इलाका हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। पुलिस का दावा है कि उसकी मर्जी के बिना यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसी जोन में स्थित होटल शुभ रिसोर्ट में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था। धांधूपुरा निवासी चर्चित युवतियों का एजेंट भीमा देशी-विदेशी युवतियों को ठेके पर लेकर आता था। यहां रुकवाता था। उसके बाद यहां ग्राहक भेजे जाते थे।

ये भी पढ़ेंः राजोआना की मौत की सजा बदलने की याचिका राष्ट्रपति के समक्ष विचाराधीन…

पुलिस के अनुसार उनकी एक टीम होटल पर पहुंची और उज्बेकिस्तान की दो युवतियों सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। विदेशी युवतियों को देह व्यापार के लिए एजेंट ने ठेके पर बुलाया था। इनकी फोटो व्हाट्सएप पर ग्राहकों को भेजी जाती थी। पसंद करने के बाद ग्राहक को युवती के पास भेजा जाता था। भीमा वर्षों से यह काम कर रहा है। होटल से पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, हां मैं ज्वॉइन कर लूंगा बीजेपी…

पुलिस ने बताया कि पिछले साल भी भीमा को पकड़ा गया था, तब उसके मोबाइल में 500 से अधिक देसी-विदेशी युवतियों के नंबर मिले थे। घरेलू महिलाओं से लेकर कॉलेज गर्ल्स तक उसके संपर्क में थीं। उसके मोबाइल की फोटो गैलरी में युवतियों के अश्लील फोटोग्राफ मिले थे। यही फोटो ग्राहकों को युवतियां पसंद कराने के लिए भेजे जाते थे। पुलिस ने उस समय भीमा से कई मोबाइल जब्त किए थे। भीमा ने पुलिस को बताया था कि वह कई वर्षों से इस धंधे में लिप्त है। भारत के सभी शहर में युवती सप्लाई कराता है।