स्कूल के कमरे में रखी बैटरी में विस्फोट, 3 बच्चे झुलसे 2 की हालत गंभीर | Explosion in battery kept in school room 3 children scorched 2 in critical condition

स्कूल के कमरे में रखी बैटरी में विस्फोट, 3 बच्चे झुलसे 2 की हालत गंभीर

स्कूल के कमरे में रखी बैटरी में विस्फोट, 3 बच्चे झुलसे 2 की हालत गंभीर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: October 21, 2019 8:17 am IST

सिवनी। जिले के माटमा गांव की प्राइमरी स्कूल के कमरे में रखी बैटरी में विस्फोट हो गया है। विस्फोट से 3 बच्चे झुलस गए हैं, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। घटना में 2 बालक और 1 बालिका घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें- सर्वर में उलझा पहली-दूसरी की ऑनलाइन परीक्षा, परीक्षा का समय निकल जा…

घायल छात्रों को छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल के कमरे में खेलते समय बच्चों के साथ ये हादसा हुआ है।

ये भी पढ़ें- ‘फेसबुक वाला लव’ युवक को पहुंचा दिया जेल, युवती से दोस्ती के बाद दु…

छपारा पुलिस सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है, घटना का मुख्य कारण फिलहाल अज्ञात है।

 

 
Flowers