छत्तीसगढ़ियों का शोषण और 15 साल के भाजपाई सिद्धांतो का हो चुका है अंत: घनश्याम तिवारी | Exploitation of Chhattisgarhis and 15 years of BJP's principles is done: Ghanshyam Tiwari

छत्तीसगढ़ियों का शोषण और 15 साल के भाजपाई सिद्धांतो का हो चुका है अंत: घनश्याम तिवारी

छत्तीसगढ़ियों का शोषण और 15 साल के भाजपाई सिद्धांतो का हो चुका है अंत: घनश्याम तिवारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : June 22, 2021/3:46 pm IST

रायपुर: भूपेश सरकार के ढाई वर्ष कार्यकाल को लेकर प्रदेश में उत्पन्न विपक्षी (भाजपा) बयानबाजी पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, प्रदेश भाजपाईयो में सत्ता गंवाने की तिलमिलाहट इतनी है की, वो अब अपने मूल चरित्र में आ गयी है। तिवारी ने कहा कि, भाजपाई अंग्रेजी हुकूमत की तरह फूटडालो राज करो की नीति पर आधारित है और यही संघ भाजपा का मूल सिद्धांत भी है। प्रदेश में मुद्दा विहीन भाजपा, अंतरकलह से जूझती भाजपा, टुकड़े टुकड़े गैंग में बंटी भाजपा, झूठ की बुनियाद पर खड़े होने के असफल प्रयासो के बाद अपने मूल सिद्धांत “फूड डालो राज करो” के पैंतरेबाजी में लगी हुयी है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल जीवन मिशन प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, कुनबे में बंटी विपक्ष के भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शिव प्रकाश की लागतर लताड़ से इस तरह के उलजलूल बयान सामने आ रहे हैं। प्रभारियों ने शक्त हिदायत दी है कि, पार्टी बेस आंदोलन करें, न कि रमन सिंह को पार्टी समझे, उसका असर यह है कि, वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कहते हैं 17 जून को प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आने वाला है, आज 23 जून है? नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कहते हैं कांग्रेसी विधायक हमारे संपर्क में है, कौन क्या कुछ अता पता नहीं? पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं गौधन न्याय योजना सबसे बड़ी दुर्घटना है, जबकि केंद्र सरकार, नीति आयोग तारीफ करती है। भाजपाई सत्ता मोह में अंधे हो चुके हैं, रमन सिंह गुट से केंद्रीय नेतृत्व नाराज है अन्य गुट अपने भविष्य तलाशने को लेकर मनगढ़त बयान बाजी कर, विरासत में मिली सिद्धान्तों के अनुसार फुट डालने का असंभव प्रयास कर रहे हैं।

Read More: वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए मेयर ऐजार ढेबर का बड़ा ऐलान, ज्यादा टीकाकरण करने तीन वार्डों को मिलेगा इनाम