सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में बड़े सुधार की कवायद, गैर मोटर वाले वाहनों के उपयोग के लिए बनाई जा रही रणनीति | Exercise for major improvement in transport sector Strategies being developed for the use of non-motor vehicles

सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में बड़े सुधार की कवायद, गैर मोटर वाले वाहनों के उपयोग के लिए बनाई जा रही रणनीति

सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में बड़े सुधार की कवायद, गैर मोटर वाले वाहनों के उपयोग के लिए बनाई जा रही रणनीति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: June 13, 2020 2:41 am IST

नई दिल्ली । देश में अनलॉक होने के बाद शहर के परिवहन सेवाओं के स्वरूप में परिवर्तन और नए विकल्पों के लिए केंद्र ने राज्यों, शहरों और मेट्रो कंपनियों के लिए सलाह जारी की है। इसमें पेट्रोल-डीजल के वाहनों की जगह गैर मोटरकृत परिवहन (एनएमटी) को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने परामर्श में तीन सूत्रीय कार्यनीति का सुझाव दिया है। इसे तीन चरणों में लागू किया जायेगा। अल्प ( छह महीने के भीतर), मध्यकालिक (एक वर्ष के भीतर) और दीर्घकालिक (1 से 3 वर्ष) में अपनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका के बाद ब्रिटेन में भी प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी की म…

शहर के अंदर की व्यवस्था

केंद्र के परामर्श के मुताबिक, अधिकांश शहरी यात्राएं पांच किमी के दायरे में होती हैं, इसलिए गैर मोटर वाले वाहनों के लिए कोविड-19 संकट में इसे लागू करने का बेहतर मौका है। साइकिल, पैदल चलने के साथ बिना इंजन वाले अन्य वाहनों को दोबारा प्रचलन में लाया जाए।

देश में 18 बड़े नगरों में 700 किमी की मेट्रो व 11 नगरों में 450 किमी बीआरटी नेटवर्क है, जो हर दिन एक करोड़ यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाता है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के कारण मेट्रो में 25 से 50 प्रतिशत क्षमता का ही उपयोग किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 लाख के पार, अमेरिका- ब्रा…

सार्वजनिक परिवहन के उपयोगकर्ताओं में कमी

केंद्र सरकार का कहना है कि मेट्रो, बस जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वालों की संख्या में 90 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसे पुराने स्तर पर लाना एक बड़ी चुनौती है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा जरूरी

यात्रियों के अधिक विश्वास के साथ फिर से मेट्रो और बीआरटी जैसी सार्वजनिक परिवहन को आरंभ करना होगा। निम्न व मध्य आय वर्ग के यात्रियों की रोजमर्रा की आवागमन के लिए ये मुख्य सहारा हैं। ऐसे में सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का अनुपालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन से संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाया जाए।

 
Flowers