कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा | Executive Engineer asks for 30-40 percent commission, also creates pressure to make fake bills, Deputy Engineer resigns

कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा

कार्यपालन यंत्री मांगते हैं 30-40 प्रतिशत कमिशन, फर्जी बिल बनाने का भी बनाते हैं दबाव, उपयंत्री ने दिया इस्तीफा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: July 6, 2021 6:12 pm IST

ग्वालियर: जिले में सरकारी बंगलों में मेंटेनेंस के काम में कमीशन और फर्जी बिलों का एक बड़ा मामला समाने आया है। विभाग के उपयंत्री ने प्रमुख अभियंता को अपना इस्तीफा भेजते हुए कार्यपालन यंत्री पर फर्जी बिल पास कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।

Read More: सियासी रण में आरक्षण का दांव! इस मुद्दे को अभी उठाने के क्या हैं मायने? 

उपयंत्री ने इस्तीफे में आरोप लगाया गया है कि कार्यपालन यंत्री ने मेंटेनेस नहीं कराकर, फर्जी बिल बनाने का दबाव बनाया और बिल के 30 से 40 % कमीशन की मांग की है। उपयंत्री ने कार्यपालन यंत्री के खिलाफ EOW और CBI से जांच की मांग की है। ठेकेदार ने भी कार्यपालन यंत्री के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मामले में PWD विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Read More: कैबिनेट की बैठक से पहले मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अलग से बनाया ‘मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेशन’

 

 
Flowers