गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर (दो )पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से हो रही मौतों के पीछे नकली शराब को जिम्मेदार बताया। इस दौरान उन्होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ मातर उत्सव एवं सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पिछली भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ हमारी कांग्रेस पाटीँ महात्मा गांधी को मानने वाली है तो दूसरी तरफ नाथूराम गोडसे को मानने वाले लोगों की पार्टी है अब तय आपको करना है कि कैसे लोगों की पार्टी ठीक है।
यह भी पढ़ें —मंत्री ने कहा विधान परिषद के गठन का विरोध लोकतंत्र का अपमान है, अपने वचन पत्र के वादे को निभा रही है कांग्रेस सरकार
मंत्री लखमा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार हरेली तिहार, गोवर्धन पूजा मनाते हैं पिछले वाले बिजली तिहार बोनस तिहार मनाते थे, हेलीकॉप्टर में आते थे और 5 करोड के डोम में मंच पर बैठकर त्यौहार होता था। अब गली कूचे में गरीबों के साथ मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्री भी त्यौहार में शामिल होते हैं। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सुपेबेड़ा मैं हो रही मौतों को लेकर उड़ीसा की नकली शराब को भी जिम्मेदार ठहराया उनका कहना है कि पानी के साथ-साथ इसका भी प्रभाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें — सिंधिया ने लिखा सीएम को पत्र, अस्पताल निर्माण के लिए फंड जारी करने की मांग
उन्होंने जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को इस पर कड़ाई से पाबंदी लगाने का मंच से ही निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 है और पड़ोसी राज्य उड़ीसा में 15 सौ भी नहीं है। इसलिए उड़ीसा से यहां धान लाने खूब प्रयास होगा जिले के कलेक्टर इसे रोकने का पूरा प्रबंध करें। मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि मैंने अपने जीवन में रोजी मजदूरी भी की है मुरगा लडा कर कमाया है ऐसे कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी ने मंत्री बना दिया,आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओं का कितना महत्व है।
यह भी पढ़ें — नेता प्रतिपक्ष ने कहा सरकार ने जनता के हक को छीना, 5 साल तक पार्षदों के दबाव में रहेंगे मेयर और अध्यक्ष
उन्होंने रमन सिंह पर कटाक्ष लेते हुए कहा कि पूर्व मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री त्योहार के नाम पर जूता बंटवाई करते थे किसी को 10 नंबर का जूता तो किसी पैर के लिए 11 नंबर तो किसी पैर के लिए पांच नंबर तो किसी पैर के लिए 6 नंबर का जूता देकर नया परेशानी खड़ा करते थे। हम लोग छत्तीसगढ़िया त्यौहार मनाते हैं और सब के साथ मिलकर मनाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कभी नोटबंदी करके लोगों को परेशान कर रहे हैं तो कभी जीएसटी लगाकर परेशान कर रहे हैं तो बड़े-बड़े प्राचीन राष्ट्रीय धरोहर को किराए पर दे रहे हैं ऐसे हैं हमारे प्रधानमंत्री।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/OEcG-4F9m-c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
20 hours ago