बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कवासी लखमा का पलटवार, कहा- 15 साल तक सत्ता में थे तब क्या किया? | Excise Minister Kawasi Lakhma Replied Brijmohan agarwal on his statement of liquor ban

बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कवासी लखमा का पलटवार, कहा- 15 साल तक सत्ता में थे तब क्या किया?

बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कवासी लखमा का पलटवार, कहा- 15 साल तक सत्ता में थे तब क्या किया?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: October 2, 2019 12:20 pm IST

रायपुर: भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा शराबबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर किए कटाक्ष पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने करारा प्रहार किया है। मंत्री लखमा ने कहा है कि 15 साल तक भाजपा ने छत्तीसगढ़ में शासन किया है, तब शराब से मिलने वाले पैसे भाजपा के लोग कहां लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने राम प्रति श्रद्धा को लेकर भी लखमा ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं। चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने गोडसे मुर्दाबाद के भी नारे लगाए।

Read More: दिग्विजय सिंह ने किया पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन, ‘इमरान खान जी’ कहकर भी किया संबोधित

गौरतलब है कि इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वर्तमान समय में गांधीजी के तीन प्रकार के समर्थक हैं, जिसमें से एक वो हैं जो उनका नाम लेकर सत्ता में आते हैं। अगर गांधीजी के आदर्शों के सच्चे हितैषी हैं तो प्रदेश में शराबबंदी करो। शराब का नशा करना आत्महत्या करने जैसा है। गांधी ने कहा था शराब से मिलने वाले टैक्स से जो शिक्षा दी जाती है, उससे बढ़िया शिक्षा न दी जाए।

Read More: एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे शिक्षाकर्मी, जानिए क्या है मांगें…

अग्रवाल ने आगे ​कहा कि कांग्रेस को रामलीला करानी पड़ रही है। अब इनको गांधी की विचारधारा याद आ रही है। गांधी ने धर्म को कभी साम्प्रदायिक नहीं कहा, लेकिन आज ठीक उल्टा हो रहा है।

Read More: बॉलीवुड की इस विदेशी एक्ट्रेस ने बताई आपबीती, ‘मेरा कसकर हाथ पकड़ा….वो डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था’

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/huxY68yoOvY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers