सहायक प्राध्यापक के 1384 पदों के लिए 4 मई को आयोजित होगी परीक्षा, CGPSC ने जारी किया नोटीफिकेशन..देखें विवरण | Examination to be held on May 4 for 1384 posts of Assistant Professor, CGPSC released notification .. See details

सहायक प्राध्यापक के 1384 पदों के लिए 4 मई को आयोजित होगी परीक्षा, CGPSC ने जारी किया नोटीफिकेशन..देखें विवरण

सहायक प्राध्यापक के 1384 पदों के लिए 4 मई को आयोजित होगी परीक्षा, CGPSC ने जारी किया नोटीफिकेशन..देखें विवरण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: February 12, 2020 2:12 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर, ने असिस्टेंट प्रोफेसर (हायर एजुकेशन) के 1384 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए आज आयोग ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन के अनुसार इसके लिए 4 मई 2020 को सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में आया नया मोड़, मानव तस्करी के केस में श्वेता स्वप्निल जैन बरी, तीन अन…

वहीं इसके बाद 4 मई को ही दूसरी शिफ्ट यानि 3 से 5 बजे तक अन्य विषयों की परीक्षा होगी। इसी प्रकार यह परीक्षा 5 और 6 मई को भी दो दो पालियों में आयोजित की जाएगी, हर दिन सुबह 9 से 11 और शाम 3 से 5 के बीच परीक्षाएं होगी। इस परीक्षा में कुल 27 विषय शामिल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: फोन नहीं उठा पाए संकुल समन्वयक, तो DEO ने कर दिया निलंबित, अच्छे का…

पूरा विवरण और समय सारणी इस प्रकार हैं —

Follow Us

Follow us on your favorite platform: