पूर्व सांसद ने की पति के खिलाफ शिकायत, प्र​ताड़ना से तंग आकर दर्ज कराई एफआईआर | Ingrid Mcleod Bilaspur News, Ex-MP lodged FIR against husband for harassment, complaint against husband

पूर्व सांसद ने की पति के खिलाफ शिकायत, प्र​ताड़ना से तंग आकर दर्ज कराई एफआईआर

पूर्व सांसद ने की पति के खिलाफ शिकायत, प्र​ताड़ना से तंग आकर दर्ज कराई एफआईआर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: August 27, 2019 12:30 am IST

बिलासपुर। पूर्व मनोनीत सांसद इंग्रिड मैक्लॉउड ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की है। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस के अनुसार तारबाहर क्षेत्र में रहने वाली पूर्व मनोनीत लोकसभा सांसद इंग्रिड मैक्लोड ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया, कि उसका पति रॉडनी मैक्लॉउड छोटी-छोटी बातों को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

read more: नक्सलियों का साथ छोड़ शांतिदूत बनकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे अर्जुन, सुनाया लाल आतंक के गलियारे की काली कहानी

इंग्रिड मैक्लॉउड ने कहा है कि दो बच्चे होने के बाद भी उसे पति प्रताड़ित करता रहा, लेकिन बदनामी के डर से वह चुपचाप प्रताड़ना सहती रही। पति के व्यवहार में सुधार नहीं आया और उसके साथ मारपीट करता रहा। आखिरकार उन्होने तारबाहर थाने में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने पूर्व सांसद की शिकायत पर उसके पति रॉडनी मैक्लॉउड के खिलाफ धारा 498 (ए) व 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

 
Flowers