नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2019 पहली बार ईवीएम और वीवीपैट से काउंटिंग की जा रही है। इसके लिए चुनाव आयोग ने मुकम्मल तैयारियां की हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि ईवीएम और वीवीपैट से मिलान की वजह से परिणामों में देरी हो सकती है। आधिकारिक तौर पर परिणाम की घोषणा देर रात तक हो सकती है।
ये भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, IBC24 पर देखिए सबसे तेज नतीजे
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर विधानसभा क्षेत्र में 5 वीवीपैट मशीनों की पर्चियों से ईवीएम का मिलान किया जाना है। चुनाव आयोग ने अनुमान लगाया है कि एक वीवीपैट मशीन में तकरीबन 1400 पर्चियां हो सकती हैं। एक वीवीपैट मशीनसे निकली पर्चियों को गिनने में तकरीबन एक घंटे का समय लग सकता है। हर विधानसभा सीट पर वीवीपैट मशीनों के साथ कम से कम 5 ईवीएम का ऐलान होना है। इस स्थिति में 5 घंटे ज्यादा लग सकते हैं।
ये भी पढ़ें- विधायक की हत्या पर NIA द्वारा जांच कराने पर बोले गृहमंत्री, राज्य सरकार से लेनी थी अनुमति
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vZkMyvWQU0I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>