भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली EVM, चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिए 4 अफसर | EVM from BJP candidate's car, Election Commission suspended 4 officers

भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली EVM, चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिए 4 अफसर

भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली EVM, चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिए 4 अफसर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: April 2, 2021 10:13 am IST

गुवाहाटी। असम में दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद बीजेपी नेता से जुड़ी कार में ईवीएम ले जाने का आरोप लगने पर चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इन 4 अफसरों में से एक पीठासीन अधिकारी भी है। दरअसल गुरुवार को मतदान के बाद करीमगंज जिले में बीजेपी कैंडिडेट से जुड़ी एक कार में ईवीएम मशीन मिलने का आरोप लगा था और हिंसा फैल गई थी।

पढ़ें- madhya pradesh vaccination news: एक दिन में 3 लाख 80 हजार लोगों को लगा कोरोना…

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना को लेकर भाजपा पर जमकार निशाना साधा है। सुरजेवाल ने कहा है कि भाजपा का नाम अब EVM चोर पार्टी रख देना चाहिए। लेकिन लोगों ने इतने बहुमत से कांग्रेस को जीताया है कि वो ईवीएम चोरी करके भी कभी कामयाब नहीं होंगे चुनाव आयोग ने रतबाड़ी में तो दोबारा मतदान के आदेश दे दिए हैं लेकिन ईवीएम तो पथरकंडी के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी से मिली थी। चुनाव आयोग को देश को जवाब देना चाहिए कि भाजपा के जिस उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम मिली थी, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई।

पढ़ें- USA में राजधानी भोपाल निवासी शरीफ रहमान की गोली मारकर हत्या, सेंट ल..

उन्होंने आगे कहा है कि चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई और भाजपा का उम्मीदवार गाड़ी लेकर पहुंच गया, कृष्णेंदु पॉल की गाड़ी में चुनाव आयोग EVM ट्रांसपोर्ट कर रहा था। चुनाव आयोग बताए कि आपको पूरे असम में भाजपा के उम्मीदवार की गाड़ी ही मिली? यही नहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी कई ट्वीट कर चुनाव आयोग से इस मामले में निर्णायक कार्रवाई की जाने की मांग की थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग की कार खराब होने के चलते पोलिंग एजेंट्स ने बीजेपी नेता से जुड़ी कार से लिफ्ट ले ली थी।

पढ़ें- अब हर दिन होगा टीकाकरण, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों क…

चुनाव आयोग ने कहा है कि जांच में सभी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं। उनकी सील नहीं टूटी है। आयोग ने बताया कि ईवीएम समेत बीयू, सीयू और वीवीपैट को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित जमा कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी एहतियात के तौर पर रताबारी विधानसभा सीट के पोलिंग स्टेशन इंदिरा एम.वी. स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा विशेष पर्यवेक्षक से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी गई है। दरअसल गुरुवार शाम को गुवाहाटी स्थित एक पत्रकार ने बीजेपी नेता से जुड़ी कार में ईवीएम मिलने का वीडियो ट्वीट

पढ़ें- यहां आज रात 10 बजे से लॉकडाउन, जल्द खरीद लें जरूरी सामान, इन जिलों …

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीमगंज जिले की रतबारी विधानसभा सीट पर वोटिंग के बाद जब पोलिंग टीम ईवीएम लेकर जा रही थी तो कार खराब हो गई। पोलिंग टीम स्ट्रॉन्ग रूम की ओर जा रही थी। कार खराब होने पर टीम की ओर से चुनाव आयोग से दूसरी गाड़ी की मांग की गई। पोलिंग अफसरों की ओर से दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की बात कही गई थी, लेकिन तब तक उन्होंने बीजेपी नेता से जुड़ी एक कार से लिफ्ट ले ली थी।

पढ़ें- जेल में जश्न-ए-होली : डीजे की धुन में जमकर झूमे कैदी, वीडियो सामने …

यह पूरा मामला गुरुवार रात को सामने आया, जब एक कार में ईवीएम मिलने पर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ की ओर से पत्थरबाजी की बात सामने आई। हमले में कार के शीशे टूट गए। यह कार करीमगंज जिले की ही पाथरकंडी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल से जुड़ी हुई थी। हालांकि अब तक बीजेपी नेता की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।

 
Flowers