त्रिची: विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही तमिलनाडु के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने त्रिची में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है।
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एमके स्टालिन ने ऐलान किया है कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो राशनकार्ड धारियों को हर माह 1 हजार रुपए भुगतान किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में एआईडीएमके की सरकार है।
Read More: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की उपस्थिति में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ‘बानगी’ का विमोचन
Every ration cardholder housewife will get Rs 1,000 per month if DMK comes into power in Tamil Nadu: DMK chief MK Stalin at a rally in Trichy https://t.co/oIV3TsZUQQ pic.twitter.com/ZVJeqcUAYz
— ANI (@ANI) March 7, 2021
उमर अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की
24 mins ago