गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 'हर हेड हेलमेट' मुहिम, 7 घंटे में 15 हजार लोगों को फ्री में बांटा गया हेलमेट | 'Every Head Helmet' recorded in Golden Book of World Records

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ‘हर हेड हेलमेट’ मुहिम, 7 घंटे में 15 हजार लोगों को फ्री में बांटा गया हेलमेट

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज 'हर हेड हेलमेट' मुहिम, 7 घंटे में 15 हजार लोगों को फ्री में बांटा गया हेलमेट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : August 25, 2019/3:25 am IST

रायपुर। पुलिस विभाग की एक मुहिम ने नया रिकॉर्ड बनाया है। हर हेड हेलमेट अभियान का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। पुलिस ने सात घंटे में 15 हजार लोगों को हेलमेट वितरित कर दिए थे।

पढ़ें- फिर उठी ज्योतिरादित्य सिंधिया को PCC चीफ बनाने की मांग, समर्थकों ने…

सड़क हादसों को रोकने के लिए पहली बार पुलिस विभाग ने इस तरह का मुहिम चलाया था, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड बन गई। अब GBWR की टीम 7 सितंबर को रायपुर आने वाली है।

पढ़ें- टेरर फंडिंग केस, पाकिस्तान के 100 से अधिक नंबरों पर होती थी बात, अहम जानकारियों भेजते थे तीनों

शहर के सभी थानों को रक्षा बंधन के दिन 15 अगस्त को 500-500 हेलमेट बांटने का निर्देश दिया था। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने खुद हेलमेट बांटा। शहर में 147 जगह स्टॉल लगाया गया। सुबह 12 बजे से शाम 7 बजे तक पुलिस स्टॉल लगाकर हेलमेट बांटते रही। कई थानों में 600 से ज्यादा हेलमेट बांटा गया। सात घंटे के भीतर 15 हजार लोगों को फ्री में हेलमेट दिया गया है ताकि लोग बाइक चलाते समय हेलमेट लगाएं। 

भारी बारिश का अलर्ट