कोरोना मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 50 हजार रुपए, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान | Every family that has had a death due to #COVID19 among them, will be given Rs 50,000 each as ex-gratia: Delhi CM Arvind Kejriwal

कोरोना मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 50 हजार रुपए, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

कोरोना मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 50 हजार रुपए, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: May 18, 2021 11:28 am IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने जमकर तबाही मचाई है। हालांकि बीते कुछ दिनों से पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना मृतकों के परिजनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि प्रत्येक परिवार जिनकी मृत्यु #COVID19 के कारण हुई है, प्रत्येक को अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

Read More: भूपेश कैबिनेट के फैसले: लद्दाख बॉर्डर पर शहीद जवान की बहन को अनुकंपा नियुक्ति, बस संचालकों का टैक्स भुगतान 4 माह आगे बढ़ा, देखिए अन्य बड़े निर्णय

वहीं दूसरी अेार दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम 4,482 मामले सामने आए और 265 रोगियों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 4,524 मामले सामने आए और 340 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 8.42 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिन से कोविड-19 हालात में सुधार हो रहा है और संक्रमण के मामलों तथा इसकी दर में तेजी से गिरावट देखी जा रही है।

Read More: पिनराई विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए, 20 को कैबिनेट का विस्तार, केके शैलजा को नहीं मिली जगह

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पांच अप्रैल के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। उस दिन 3,548 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों में 24,305 बिस्तरों में से 9,906 खाली हैं। आंकड़ों के अनुसार राजधानी में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 50,863 है। इनमें से 31,197 घरों में पृथकवास में हैं। दिल्ली में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 14,02,873 हो गई है जबकि 22,111 रोगियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 13.29 लाख संक्रमण से उबर चुके हैं या दिल्ली से बाहर चले गए हैं।

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, कुचलकर फरार हुआ कार सवार युवक

 
Flowers