रायपुर। मंत्रालय महानदी भवन में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले कर्मचारियों से अर्थदंड की वसूली की जा रही है। आज दूसरे दिन मंत्रालय में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान मास्क नहीं लगाने वाले 6 कर्मचारियों से अर्थदंड की वसूल की गई है।
पढ़ें- भिलाई के उत्कल हाईड्रोकार्बन फैक्ट्री में भीषण आग, …
इसके पूर्व 25 नवम्बर को बिना मास्क लगाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए पाए जाने पर 9 कर्मचारियों को नियमानुसार फाइन कर राशि वसूल की गई थी और भविष्य में बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई थी।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दिखा चक्रवाती तूफान निवार का असर, पें…
मंत्रालय महानदी भवन में कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जारी की गई दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कर्मियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
पढ़ें- राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से केरल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में जनजीवन
मंत्रालय में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।