नई दिल्ली। राहुल गांधी के ‘मैं राहुल सावरकर नहीं हूं, राहुल गांधी हूं’ वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप 100 जन्म लेकर भी ‘राहुल सावरकर’ नहीं बन सकते।
पढ़ें- 1.40 करोड़ के इनामी नक्सली रमन्ना की मौत की पुष्टि, माओवादियों ने प…
रामलीला मैदान में कांग्रेस के भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि सदन में माफी मांगने वाले बयान पर बोलते हुए कहा था, कि भाजपा के लोग मुझसे सदन में माफी मंगवाना चाहते थे। इस पर राहलु ने कहा कि मैं राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी हूं। मैं मरते दम तक माफी नहीं मांगूगा।
पढ़ें- पश्चिम बंगाल में CAB के विरोध के चलते कई ट्रेनें रद्द, एक एक्सप्रेस..
पात्रा ने के मुताबिक राहुल गांधी आर्टिकल 370, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक और सीएबी जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। सावरकर ‘वीर’ थे, देशभक्त थे और बलिदानी थे। राहुल गांधी अनुच्छेद 370, हवाई हमले, सर्जिकल स्ट्राइक और सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा इस्तेमाल करते है। वो ‘वीर’ नहीं हो सकते, सावरकर के बराबर नहीं हो सकते।”
पढ़ें- ‘आप’ से जुड़ेंगे जेडीयू के बागी प्रशांत किशोर? सीएम केजरीवाल ने ट्व…
देखें वीडियो
Crime: इस तरह से संबंध बनाने के लिए कहता था…
8 mins ago