सरकारी नौकरी, EPFO करेगा 280 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए अच्छा मौका.. देखिए डिटेल | EPFO recruits 280 posts, good chance for graduate

सरकारी नौकरी, EPFO करेगा 280 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए अच्छा मौका.. देखिए डिटेल

सरकारी नौकरी, EPFO करेगा 280 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट के लिए अच्छा मौका.. देखिए डिटेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 05:22 PM IST
,
Published Date: May 28, 2019 11:17 am IST

नई दिल्ली। EPFO असिस्टेंट के 280 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें जनरल- 113, EWS- 28, OBC- 76, SC- 42, ST- 21 कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए।

पढ़ें- सरकारी नौकरी, DRDO करेगा कई पदों पर भर्ती, 10वीं और ITI पास के लिए सुनहरा मौक…

आवेदन फीस की बात करें तो SC/ST/PWD/ डिपार्टमेंटल/महिलाओं और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 250 रुपये है वहीं सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये है। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग, कैश कार्ड और मोबाइल वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है।

पढ़ें- सहायक संचालक जनसंपर्क 2018 के नतीजे घोषित.. ऐसे देखें रिजल्ट

30 मई 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी वहीं 25 जून को आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख गई है। आवेदन चेक होने के बाद 20 जुलाई 2019 को उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख- 30 और 31 जुलाई 2019 रखा गया है।

पढ़ें- एम्स में 104 सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती.. देखें डिटेल

आवेदन epfo की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी देख सकते हैं साथ ही ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

 
Flowers