EPFO: नौकरीपेशा लोगों को लगेगा बड़ा झटका! फिर घट सकती है PF पर ब्याज दर ... जानिए | EPFO: Employed people will get a big shock! Then the interest rate on PF may decrease ... know

EPFO: नौकरीपेशा लोगों को लगेगा बड़ा झटका! फिर घट सकती है PF पर ब्याज दर … जानिए

EPFO: नौकरीपेशा लोगों को लगेगा बड़ा झटका! फिर घट सकती है PF पर ब्याज दर ... जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: June 26, 2020 11:56 am IST

नईदिल्ली। कोरोना महामारी से देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़कर रख दी है। जिसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंक अपनी ब्याज दर घटा चुके हैं। अब नौकरी करने वालों को फिर से बड़ा झटका लगने की खबरें मीडिया में आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भी ब्याज दरों में कटौती करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार बदल सकती है ग्रेच्युटी की ये बड़ी शर्त, करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को…

बता दें कि EPFO द्वारा PF पर दी जाने वाली ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी, जिसे मार्च 2020 में घटाकर 8.50 प्रतिशत कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO द्वारा ब्याज दर 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत किया जा सकता है। निवेश पर लगातार घट रहे रिटर्न की वजह से प्रोविडेंट फंड पर दिए जाने वाले ब्याज को कम करन पर विचार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को ‘साइबर अटैक’ का अलर्ट कर किया आगाह, सावध…

यदि ऐसा हुआ तो इससे 6 करोड़ EPFO सदस्यों को करारा झटका लगेगा। EPFO के वित्त विभाग, निवेश और ऑडिट विभाग की कमेटी की जल्द होने वाली बैठक में इस बारे में फैसला लिया जाएगा। मार्च के पहले सप्ताह में ब्याज दर को घटाकर 8.5 प्रतिशत किया गया था लेकिन वित्त मंत्रालय ने इस मंजूरी प्रदान नहीं की है। वित्त मंत्रालय की हरी झंडी के बाद ही श्रम मंत्रालय इसे घोषित कर सकता है।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल में जारी हैं बढ़ोतरी, 20वें दिन इतना पैसा महंगा हुए ते…

कोरोना संकट के चलते सरकार ने मार्च महीने में PF को लेकर राहत पैकेज का ऐलान किया था, जिसमें कर्मचारियों और नियोक्ता दोनों को राहत प्रदान की थी। तीन महीने के लिए PF में दोनों की हिस्सेदारी को घटाकर 12 प्रतिशत की जगह 10 प्रतिशत कर दिया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि इस वजह से PF में कम राशि आने की वजह से EPFO द्वारा ब्याज दर में कटौती की जा रही है।