रेखा नायर के केयर टेकर से EOW ने की पूछताछ, कई मामलों में है संदेही | EOW questioned Rekha Nair's caretaker Suspicious in many cases

रेखा नायर के केयर टेकर से EOW ने की पूछताछ, कई मामलों में है संदेही

रेखा नायर के केयर टेकर से EOW ने की पूछताछ, कई मामलों में है संदेही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: August 14, 2019 1:15 am IST

रायपुर । आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी रेखा नायर के नरदहा स्थित फार्म हाउस के केयर टेकर और पेटी कॉन्ट्रक्टर गजेंद्र प्रसाद महंता से EOW ने पूछताछ की है। करीब 1 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ में गजेंद्र महंता ने अपने काम से संबंधित कागज EOW में प्रस्तुत किए।

ये भी पढ़ें- CISF की नौकरी हथियाने 32 अभ्यर्थियों ने अधिकारियों की आंखों में झोंकी धूल, फिजिकल

आपको बता दें कि महंता साल 2011 से रेखा के पिता रेमा नायर की कंस्ट्रक्शन कंपनी में पेटी कॉन्ट्रक्टर के अलावा रेखा के नरदहा स्थित फार्म हाउस में बतौर केयर टेकर का काम देखता है।

ये भी पढ़ें- योग टीचर से रेप के आरोपी भाजपा नेता को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, किया बर्खास्त

बताया जा रहा है कि गजेन्द्र को रेखा और उसके पिता के सभी काम की जानकारी होने के शंका के चलते पुछताछ के लिए बुलाया गया था। बुधवार को EOW ने पूछताछ के लिए दुबारा बुलाया है।