इंदौर। करोड़ों की जमीन की धोखाधड़ी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) इन्दौर ने अपराध दर्ज किया है। इंदौर के विजय नगर में इस जमीन पर होटल में हिस्सेदारी देने के नाम पर किसान जगदीश पालीवाल के साथ धोखा कर फर्जी दस्तावेजों से बेशक़ीमती जमीन अपने नाम करने वाले इंदौर के बड़े उद्योगपतियों के साथ—साथ तत्कालीन आईडीए के अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें — आदिवासियों पर आबकारी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण वापस लेगी सरकार, विशेष समिति ने की अनुशंसा
आलीशान होटल वाव जिस जमीन पर बनाई गई है वह जमीन कूटरचित दस्तावेजों से अपने नाम कर ली गई थी। इसी होटल में हिस्सेदारी देने का वादा कर फरियादी किसान जगदीश पालीवाल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमे तुलसीदास पिता ताराचंद मनवानी, गिरीश पिता श्रीकृष्ण मतलानी, चांदनी पति गिरीश मतलानी और हिना बाधवानी सहित तत्कालीन आईडीए के अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।
गौरतलब है कि नीमच के रहने वाले किसान जगदीश पालीवाल सालों से अपनी जमीन पाने के लिए लड़ाई लड़ रहे थे चूंकि धोखाधड़ी करने वाले शहर के रसूखदार लोगों में शुमार है इसीलिए अब तक किसान जगदीश पालीवाल को कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। अब जगदीश पालीवाल को इस एफआईआर के बाद न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। किसान जगदीश पालीवाल का कहना है कि अब भी उन्हें डर है कि कहीं वह न्याय से वंचित ना रह जाए इसीलिए वह हाईकोर्ट के मार्गदर्शन में पूरी जांच कराना चाहते हैं
यह भी पढ़ें — सिंधिया ने लिखा सीएम को पत्र, अस्पताल निर्माण के लिए फंड जारी करने की मांग
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Muj7d5oljLU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
21 hours ago