DMF मद के तहत किये गए कार्यों में अनियमितता के मामले में EOW ने दर्ज की FIR, तत्कालीन नोडल अधिकारी सहित इन लोगों को बनाया आरोपी | EOW filed FIR for irregularities in work done under DMF item, made these people including the then Nodal Officer

DMF मद के तहत किये गए कार्यों में अनियमितता के मामले में EOW ने दर्ज की FIR, तत्कालीन नोडल अधिकारी सहित इन लोगों को बनाया आरोपी

DMF मद के तहत किये गए कार्यों में अनियमितता के मामले में EOW ने दर्ज की FIR, तत्कालीन नोडल अधिकारी सहित इन लोगों को बनाया आरोपी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : October 16, 2019/3:22 pm IST

कोरबा। कोरबा में DMF मद के तहत किये गए कार्यों में अनियमितता के मामले में ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया है। जिले के डीएमएफ मद में 50 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ था। जिला खनिज संस्थान न्यास के तत्कालीन नोडल अधिकारी श्रीकांत दुबे एवं तत्कालीन सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग तथा मेसर्स साहू एसोसिएट्स रायपुर को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। EOW ने इनके खिलाफ FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें — सीएम भूपेश बघेल ने किया सेठी कुमार के परिजनों को 4 लाख देने का ऐलान, पुलवामा में आतंकियों ने उतारा था मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक डीएमएफ मद में घोटाले की शिकायत कोरबा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने की थी। इसमें उन्होने अलग-अलग मामले में मद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। फिलहाल ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409,120(बी), भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की 13(1 क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें — शिक्षाकर्मियों के वेतन भुगतान के लिए पंचायत संचालनालय ने सभी जिला पंचायत CEO को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश

गौरतलब है कि कोरबा डीएमएफ मद में वर्ष 2016 से 2018 के बीच एजुकेशन हब का निर्माण किया गया। जिसके लिए श्रीकांत दुबे परियोजना समन्वयक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। 50 करोड़ के इस कार्य में अनियमितता पाई गई। तकनीकी स्वीकृति से ज्यादा कार्य भी करवाया गया। सामग्रियों का अधिक दर पर भुगतान कराया गया। टेंडर नियमों तथा विभागीय नियमों का भी पालन नहीं किया गया। कुल 50 करोड़ रुपये के कार्यों में अनियमितता की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें — नेता प्रतिपक्ष को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी, भविष्य में चुनावी सभाओं में संभलकर बोले अन्यथा….

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/sMtQ0-qQdOI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>