'मोदी मस्जिद' में गैर मुस्लिम को भी एंट्री, सैकड़ों सालों बाद दूसरे धर्मों के लोगों ने भी किया प्रवेश | Entry to non-Muslim in 'Modi mosque', after hundreds of years people from other religions also entered

‘मोदी मस्जिद’ में गैर मुस्लिम को भी एंट्री, सैकड़ों सालों बाद दूसरे धर्मों के लोगों ने भी किया प्रवेश

'मोदी मस्जिद' में गैर मुस्लिम को भी एंट्री, सैकड़ों सालों बाद दूसरे धर्मों के लोगों ने भी किया प्रवेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : January 19, 2020/10:26 am IST

बेंगलुरू, कर्नाटक। मोदी मस्जिद में करीब 170 साल बाद गैर मुस्लिम भी इबादत कर सकेंगे। रविवार को यहां मुसलनमानों के साथ-साथ हिंदू, सिख और ईसाई भी नजर आए। ये अहम फैसला इसलिए किया गया है जिससे उनके धर्म के कामकाज को अच्छे से समझा जा सके।

पढ़ें- बारात में जैसे ही बजा ‘डीजे वाले बाबू’, बदली घोड़े की चाल, दुल्हे को गिराकर भ…

शिवाजी नगर में मौजूद मस्जिद का पूरा नाम मोदी अब्दुल गफूर मस्जिद है। इसका नाम मोदी अब्दुल गफूर के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने मस्जिद के लिए अपनी जमीन दी थी।

पढ़ें- सेकेंड फ्राइडे पर भी ‘तानाजी’ का जलवा बरकरार, ‘छपाक’ को नही मिल रहे…

मस्जिद में समाज के हर वर्ग के लोग नजर आए। स्टूडेंट्स, लेखक, बिजनेसैन और महिलाएं भी मस्जिद में दिखाई दिए। आयोजकों ने लोगों को साफ-साफ ये हिदायत दे रखी थी कि वो किसी राजनीतिक मुद्दे पर यहां बातचीत न करें।

पढ़ें- बिग बॉस 13: मंगेतर से रिश्ता तोड़ने के बाद हिमांशी बोलीं- ‘आसिम को कर रही हूं…

टैटू ने चोर को पकड़वाया