कच्चा मकान को पक्का करने की ख्वाहिश में लुटा दी पूरी जमा पूंजी, हाउस लोन का झांसा देकर इस तरह ठगा | Entire deposit capital was robbed in the desire to build a raw house Frauded like this by cheating a house loan

कच्चा मकान को पक्का करने की ख्वाहिश में लुटा दी पूरी जमा पूंजी, हाउस लोन का झांसा देकर इस तरह ठगा

कच्चा मकान को पक्का करने की ख्वाहिश में लुटा दी पूरी जमा पूंजी, हाउस लोन का झांसा देकर इस तरह ठगा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: March 5, 2020 4:25 am IST

रायपुर । सिलतरा स्थित एक निजी इस्पात कंपनी का एचआर मैनेजर हाउस लोन लेने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हो गया।

ये भी पढ़ें- सरकार ने 975 इंजीनियर समेत 1300 कर्मचारियों को किया सेवा से बर्खास्…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई निवासी रितेश सरकार ने अपना कच्चा मकान को पक्का करने के लिए ऑनलाइन सर्च करने पर दूसरे दिन पीड़ित रितेश के पास शिवराज फायनेंस के द्वारा जानकारी मांगी गई और दस्तावेज की कॉपी देकर लोन देने का झांसा दिया।

ये भी पढ़ें- ब्रज की हुरियारिनों ने हुरियारों पर जमकर बरसाए लठ, लठमार होली देखने…

आरोपियों ने रितेश सरकार ने दुबारा कॉल कर लोन पास हो जाने का झांसा देकर जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस के रूप में पैसे लेते रहे और करीब 1 लाख 70 हजार रूपये लेकर भी कोई लोन नहीं मिलने पर इसकी शिकायत एसएसपी रायपुर से की तो जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सिलतरा चौकी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 
Flowers