रायपुर । सिलतरा स्थित एक निजी इस्पात कंपनी का एचआर मैनेजर हाउस लोन लेने के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ें- सरकार ने 975 इंजीनियर समेत 1300 कर्मचारियों को किया सेवा से बर्खास्…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई निवासी रितेश सरकार ने अपना कच्चा मकान को पक्का करने के लिए ऑनलाइन सर्च करने पर दूसरे दिन पीड़ित रितेश के पास शिवराज फायनेंस के द्वारा जानकारी मांगी गई और दस्तावेज की कॉपी देकर लोन देने का झांसा दिया।
ये भी पढ़ें- ब्रज की हुरियारिनों ने हुरियारों पर जमकर बरसाए लठ, लठमार होली देखने…
आरोपियों ने रितेश सरकार ने दुबारा कॉल कर लोन पास हो जाने का झांसा देकर जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस के रूप में पैसे लेते रहे और करीब 1 लाख 70 हजार रूपये लेकर भी कोई लोन नहीं मिलने पर इसकी शिकायत एसएसपी रायपुर से की तो जांच में शिकायत सही पाए जाने पर सिलतरा चौकी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।