कोरोना अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, मचा हड़कंप, प्रदेशभर के नदी-नाले उफान पर | Enter Rain water in Chirayu Covid Hospital Bhopal

कोरोना अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, मचा हड़कंप, प्रदेशभर के नदी-नाले उफान पर

कोरोना अस्पताल में घुसा बारिश का पानी, मचा हड़कंप, प्रदेशभर के नदी-नाले उफान पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: August 29, 2020 9:56 am IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश से डैम लबालब हो गए हैं। प्रदेश के कई डैम के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, दूसरी ओर बड़ा तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर चिरायु अस्पताल तक पहुंच गया है। फिलहाल अस्पतालकर्मी पानी को बाहर निकालने की कवायद में लगे हैं। बता दें कि इन दिनों राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल को कोरोना अस्पताल बना दिया गया है। ज्ञात हो कि चिरायु असप्ताल बड़ा तालाब के कैचमेंट से लगा हुआ है।

Read More: प्राइवेट स्कूल नहीं वसूल पाएंगे मनमानी फीस, सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वहीं दूसरी ओर होशंगाबाद में नर्मदा नदी उफान पर है, जिसके चलते तवा डैम के सभी 13 गेटों को 38-38 फीट तक खोला गया है। डैम से प्रति सेकेंड 5 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डैम से पानी खोलने के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है।

Read More: मोहब्बत के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ एक्शन में सीएम योगी, देखें क्या है प्लान

खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के पूरे 23 गेट खोले गए हैं और इंदिरा सागर बांध के 12 गेट 6 मीटर बढ़ाए गए हैं। नर्मदा नदी में बाढ़ के हालात हैं। दोनों बांधों से लगभग 10 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की रफ्तार से छोड़ा जा रहा है, जिससे नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। ओम्कारेश्वर में सभी घाट जलमग्न हैं। घाटों पर आवाजाही प्रतिबंधित है और नदी किनारे गांवों में धारा 144 लगा दी गई है।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के भूमिपूजन पर सोनिया गांधी ने कहा, कुछ लोग चाहते हैं देश की जनता अपना मुंह बंद रखे

सिवनी में भी नदी नाले उफान पर हैं, संजय सरोवर डैम के 13 गेट खोले गए हैं। आसपास के 50 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल में भदाभदा डैम का जल स्तर बढ़ने से 8 गेट खोले गए हैं। बैतूल में सतपुड़ा डैम के सभी 14 गेट खोले गए हैं। डैम से 1 लाख क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। घोड़ाडोंगरी चोपना मार्ग बंद है। 32 गांवों संपर्क टूट गया है और निचले इलाकों में डैम प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है।

Read More: चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका! IPL 2020 में नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, UAE से वापस लौटे भारत, जानिए वजह

 
Flowers