18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगों में टीका लगवाने में भारी उत्साह, निशुल्क टीकाकरण कराने पर युवाओं ने राज्य शासन को सराहा | Enormous enthusiasm in getting vaccinated among people 18 to 44 years of age Youth praised the state government for providing free vaccination

18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगों में टीका लगवाने में भारी उत्साह, निशुल्क टीकाकरण कराने पर युवाओं ने राज्य शासन को सराहा

18 वर्ष से 44 वर्ष आयु के लोगों में टीका लगवाने में भारी उत्साह, निशुल्क टीकाकरण कराने पर युवाओं ने राज्य शासन को सराहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: May 8, 2021 12:03 pm IST

रायपुर । राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को शासकीय संस्थाओं में कोविड-19 से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का चयन कर लाभार्थियों को कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य किए जा रहा है।

पढ़ें- 30 जून तक बंद रहेंगे सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान

जिला मुख्यालय महासमुंद के 28 वर्षीय आकांक्षा नायक ने बताया कि वे काफी दिनों से चाह रही थी कि उन्हें भी कोविड-19 का वैक्सीन लगे। घर के सभी बड़े-बुजुर्ग कोविड-19 का वैक्सीन पूर्व में ही लगा चुके है। इस कारण उन्हें भी वैक्सीन लगाने की इच्छा हो रही थी। राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन की सीमित आपूर्ति के कारण विगत 01 मई से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अंत्योदय हितग्राहियों का टीकाकरण प्राथमिकता के अनुसार किया था। लेकिन आज से फिर 18 से 44 वर्ष के सभी वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है। यह जानकर मुझे बेहद खुशी हुई और मौके का इंतजार कर रही थी। इस कारण मैं आज टीका लगवाने आई हूं।अब अपने साथियों को भी शीघ्र टीका लगवाने के लिए प्रेरित करूंगी। आंकाक्षा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दी। उन्होंने कहा कि उनके निर्देश पर राज्य के सभी लोगों का शासकीय चिकित्सालयों एवं निर्धारित केंद्रों में निःशुल्क टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। यह बेहद सराहनीय कार्य है। यह एक सवेंदनशील सरकार है ।

पढ़ें- कोरोना को लेकर सबसे बड़ी खबर, DRDO की दवा 2-DG के इ…

इसी प्रकार 37 वर्षीय सुमीत अग्रवाल ने कहा कि राज्य शासन को कोविड-19 के सीमित वैक्सीन डोज मिलने पर भी उसका जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंध कर लोगों का टीकाकरण करा रहें है। जिससे युवाओं को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीकाकरण डोज लगाने के बावजूद भी हमें कोविड-19 के निर्धारित गाईड-लाईन का पालन करना चाहिए। ताकि हम अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज को कोविड के संक्रमण से बचा सकें। आनंद कामदार ने बताया कि वे कोविड-19 का टीका लगाने के लिए काफी उत्सुक थे। वे निर्धारित समय पर ही हाॅस्पिटल टीका लगाने के लिए पहुंचे थे। चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पर्याप्त रूप से कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए लाभार्थियों को टीका लगा रहें हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बेहतर कार्य कर रहें है। उन्होंने निःशुल्क टीका लगाने पर राज्य शासन और मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 
Flowers