इंग्लैंड: विश्वकप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया विश्वकप प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। यह विश्व कप इतिहास में पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल जीतने में नाकामयाब रहा। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड 1992 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। अब 14 जुलाई को लॉर्ड्स का ऐतिहासिक मैदान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबले का गवाह बनेगा। इस विश्वकप में पहली बार ऐसा होगा जब ऐसी टीम विश्व विजेता बनने वाली है, जिसने आजतक कभी खिताब नहीं जीता।
Read More: मानसून सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
#AUSvENG: England won by 8 wickets. #CWC19 pic.twitter.com/cPzLZIh6Xj
— ANI (@ANI) July 11, 2019
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 6.1 ओवर्स में 14 रन के स्कोर पर ही टीम अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्रिस वोक्स ने अगले ही ओवर में पहले डेविड वॉर्नर (9) तो फिर नए बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (4) का भी काम तमाम कर दिया। यहां से टीम ने संभलना शुरू किया। वॉर्नर ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। इसके पहले कि टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ पाती कैरी 46 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मार्कस स्टोइनिस शून्य पर और मैक्सवेल 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पैट कमिंस भी 6 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी 49 ओवर्स में 223 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम नेइंग्लैंड के सामने 224 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में जेसन रॉय की तूफानी फिफ्टी के बूते इंग्लैंड ने इस स्कोर को 32.1 ओवर में ही पा लिया। इस मुकाबले में पूरी इंग्लिश टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। गेंदबाजी में जहां क्रिस वोक्स (3), जोफ्रा आर्चर (2), आदिल रशीद (3) ने कंगारू बल्लेबाजों को रोके रखा तो बल्लेबाजी में जेसन रॉय (85), जॉनी बेयरस्टो (34), इयोन मॉर्गन (45 नाबाद) और जो रूट (49 नाबाद) ने गतविजेता टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
23 hours ago