बर्खास्त इंजीनियर के समर्थन में इंजीनियर संघ लामबंद, अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप | Engineers union mobilized in support of dismiss engineer, accusations of arbitrariness on officers

बर्खास्त इंजीनियर के समर्थन में इंजीनियर संघ लामबंद, अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप

बर्खास्त इंजीनियर के समर्थन में इंजीनियर संघ लामबंद, अधिकारियों पर लगाया मनमानी का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 3, 2019 3:06 pm IST

डिडौरी। बर्खास्त इंजीनियर के समर्थन में आज डिंडौरी के इंजीनियरों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। वहीं अफसरों के रवैये से नाराज जिले भर के इंजीनियरों ने मंत्री ओमकार मरकाम से मदद की गुहार लगाई है। मंत्री ओमकार मरकाम ने इंजीनियरों को हरसंभव मदद का भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें — कांग्रेस नेता ने ही अपनी सरकार को घेरा, कहा हनीट्रैप में अधिकारियों को बचाने की कोशिश, सरकार ईमानदार है तो नाम करे उजागर

दरअसल वर्ष 2015 में सड़क निर्माण में 32 लाख रूपये की हेराफेरी करने के आरोप में इंजीनियर के के दोहरे को बर्खास्त कर दिया गया था। इंजीनियरों की मानें तो विभागीय जांच के बाद के के दोहरे को क्लीनचिट मिल गई थी। लेकिन पांच साल का लम्बा वक्त गुजरने के बाद भी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और पीड़ित इंजीनियर की बहाली नहीं कर रहे हैं जिसको लेकर अब इंजीनियर संघ लामबंद हो गया है और आज एकदिवसीय आंदोलन कर अपना रुख साफ़ कर दिया है।

ये भी पढ़ें — महिलाओं ने अधिकारियों और नेता प्रतिपक्ष को चप्पलों …

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/BQn5iHqPS6I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers