ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अलग अंदाज सामने आया है। ट्रिपिंग की शिकायत पर तोमर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर डीपी पर जमा झाड़ियों और जमा कचरे को हटाया।
पढ़ें- कोरोना के इलाज के लिए SBI दे रहा है 5,00,000 तक का लोन, वो भी बिना किसी गारंट…
मंत्री तोमर के मुताबिक कचरे की वजह से अक्सर बिजली सप्लाई में बाधा आ रही थी। ट्रिपिंग के चलते लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही थी। वहीं बिजली अपसरों की लापरवाही पर मंत्री ने माफी भी मांगी।
पढ़ें- नर्सों ने खत्म की हड़ताल, मंत्री सारंग ने दिलाया ‘विश्वास’.. तो आंद…
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जरुरत पड़ी तो विभाग में प्रशासनिक सर्जरी भी होगी।
पढ़ें- ‘कॉन्डम बम’ दाग रहा हमास, जवाब में इजरायली मिसाइलों ने मचाई तबाही….
न्होंने आग कहा कि प्रदेश में जहां भी ट्रिपिंग होगी वहां जाकर निरीक्षण करेंगे। मंत्री ने इसके लिए पीएस और एमडी को दिए निर्देश भी दिए हैं।