बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक खत्म, सुहास भगत ने कहा- नहीं होनी चाहिए खानापूर्ति | Ending the meeting of the BJP membership campaign, Suhas Bhagat said - should not be served food

बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक खत्म, सुहास भगत ने कहा- नहीं होनी चाहिए खानापूर्ति

बीजेपी सदस्यता अभियान की बैठक खत्म, सुहास भगत ने कहा- नहीं होनी चाहिए खानापूर्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: June 23, 2019 9:05 am IST

भोपाल। बीजेपी सदस्यता अभियान की मुख्य बैठक खत्म हो गई है। अब संभाग स्तर की अलग-अलग बैठकों में प्रदेश के नेता रणनीति बना रहे हैं। साथ ही बूथ स्तर तक हर शक्ति को केंद्र पर के पहुंचने और सदस्यता का वेरिफिकेशन कराने पर जोर देने को लेकर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: अब मध्यप्रदेश में भी चमकी बुखार की आशंका, 8 साल के बच्चे की मौत, जांच रिपोर्ट का इंतजार

बीजेपी सदस्यता अभियान की मुख्य बैठक खत्म होने के बाद संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि सदस्यता अभियान केवल खाना पूर्ति नहीं होनी चाहिए। मंडल स्तर पर रजिस्टर में हर सदस्य का फोन नंबर एड्रेस की जानकारी होनी चाहिए। प्रदेश संगठन कभी भी रजिस्टर बुलवाकर क्रॉस चेक कर सकता है।

ये भी पढ़ें: मिर्ची बाबा की शिकायत में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पर मामला दर्ज, पूर्व सीएम ने 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेशभर में सदस्यता अभियान की तैयारी कर रही है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों और मंडलों से लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी।

 
Flowers