रायपुर। राजधानी में जारी भाजपा कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान सामने आया है। कौशिक ने मीडिया के समक्ष 22 जून को एकदिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- समाधि का ऐलान करने वाले मिर्ची बाबा को होटल में किया गया नजरबंद, फिलहाल
स्थानीय के अलावा कई मुद्दों को लेकर सभी जिलों में धरना कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी कौशिक ने दी है। रविवार को हुई बैठक में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाने पर भी रणनीति बनी है। कौशिक ने मीडिया को बताया कि
6 जुलाई से भाजपा पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत करेगी ।
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: रक्षा मंत्री ने सैनिकों की पेंशन के लिए बनाई समिति, एक
बैठक के बाद पू्र्व सीएम रमन सिंह का बयान भी आया है। रमन सिंह ने सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का बिजली के अधिकारी कर्मचारी को भाजपाई कहना गलत है । इससे अधिकारी-कर्मचारियों में नाराजगी है, जो अपना निष्ठापूर्वक काम कर रहे है। रमन सिंह ने CM भूपेश बघेल की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें- छुट्टियों पर घर आए CAF जवान ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान
रमन सिंह ने विधानसभा के आने वाले मानसून सत्र के लिए कई मुद्दे होने की बात कही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NWqF5OKQ0Zk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>