पंच प्रत्याशी को जीताने रोजगार सहायक वोटरों को बांट रहे पैेसे, ग्रामीणों ने किया इनकार तो बोले- तोड़वा दूंगा तुम्हारा घर | Employment assistant distribute money to Voters for caste vote to panch candidate

पंच प्रत्याशी को जीताने रोजगार सहायक वोटरों को बांट रहे पैेसे, ग्रामीणों ने किया इनकार तो बोले- तोड़वा दूंगा तुम्हारा घर

पंच प्रत्याशी को जीताने रोजगार सहायक वोटरों को बांट रहे पैेसे, ग्रामीणों ने किया इनकार तो बोले- तोड़वा दूंगा तुम्हारा घर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 4:51 am IST

जशपुर: प्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तरह तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज जशपुर के बगीचा विकासखंड के झिकी पंचायत से निकल कर आ रहा है, जहां एक मोहल्ले के जागरूक वोटर चुनाव में प्रत्याशी को वोट देने के लिए दिए गए 35 हजार रुपए लेकर रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंच गए और पैसे देने वाले सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More: इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने बनाई ‘लखटकिया सोलर कार’, एक बार चार्ज करने पर 60 की स्पीड से चलेगी 80 किलोमीटर

मिली जानकारी के अनुसार बगीचा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत झिंकी के वार्ड क्रमांक 04 में पंच पद की उम्मीदवार चन्द्रमती गुप्ता के पक्ष में वोट करने के लिए वोटरों को पैसे बांटे जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि गांव में पदस्थ रोजगार सहायक अजीत गुप्ता खुद वोटरों के घरों तक पहुंच रहे हैं और पैसे दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि कई ग्रामीणों को जबर्दस्ती पैसे थमाए जा रहे हैं।

Read More: मौसम विभाग का पूर्वानुमान, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पड़ सकती है कड़ाके की ठंड, पेंड्रा में लगातार गिर रहा तापमान

वहीं, कुछ ग्रामीणों ने जब पैसे लेने से इंकार किया तो, रोजगार सहायक अजीत गुप्ता गाली-गलौज पर उतारू हो गए। इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार के मंत्री के पीए का हवाला देकर ग्रामीणों को पैसे नहीं लेने की धमकी देने लगे। रोजगार सहायक की हरकतों से तंग आकर ग्रामीण रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचे और योग्य उम्मीदवार को मतदान करने की बात कहकर रोजगार सहायक द्वारा दिए पैसे रिटार्निंग अफसर को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं रिटर्निंग ऑफिसर ने जागरूक मतदाताओं की तारीफ करते हुए रोजगार सहायक अजीत गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Read More: सकरी में कचरा डंप करने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, निगम आयुक्त और EE को हाजिर होने का आदेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers