सरकारी वाहन में देसी शराब पीते कर्मचारी.. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकारी गलती, कहा- मेरे स्टाफ के थे कर्मचारी | Employees drinking country liquor in government vehicle

सरकारी वाहन में देसी शराब पीते कर्मचारी.. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकारी गलती, कहा- मेरे स्टाफ के थे कर्मचारी

सरकारी वाहन में देसी शराब पीते कर्मचारी.. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकारी गलती, कहा- मेरे स्टाफ के थे कर्मचारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: June 1, 2021 10:39 am IST

भोपाल। सोशल मीडिया में स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी में शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने सफाई देते हुए कहा है कि मेरे स्टाफ के कर्मचारी से गलती हुई है। इसे गलत मानते हुए रुपेश नाम के प्यून को हटाने की बात भी मंत्री ने कही।

पढ़ें- सिलगेर घटना की जांच के लिए जनप्रतिनिधियों की समिति गठित, लोगों से चर्चा कर जुटाई जाएगी जानकारी

दरअसल वीडियों में सरकारी कार में देसी शराब पीते कर्मचारी दिख रहे थे। गाड़ी के नंबर से ये कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के ही निकले। पूरा मामला रायसेन जिले के सतलापुर थाने का है।

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ी कमर.. देश में एक करोड़…

वीडियो को भी यहां के रहने वालों ने बनाया था लोगों ने जब कार के पास जाकर देखा तो सच्चाई सामने आई। 3 लोग वाहन के अंदर शराब पी रहे थे।

पढ़ें- प्रदेश के 24 जिलों में वैक्सीनेशन बंद, स्वास्थ्य ​म…

लोगों ने कर्मचारियों से बाहर निकलने को कहा तो वे सरकारी गाड़ी को हाथ नहीं लगाने की धौंस देने लगे। सवाल यह उठता है कि लॉकडाउन में जब शराब की दुकाने बंद थी तो ये कर्मचारी कहां से शराब लाकर पी रहे थे।