भोपाल: प्रदेश के कर्मचारियों को कमलनाथ सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने वित्त विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दीवाली से पहले अक्टूबर माह का वेतन भुगतान किया जाए। जारी निर्देश के अनुसार सभी कर्मचरियों को 24 और 25 अक्टूबर तक इस माह का वेतन मिल जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने भी प्रदेश के सभी कर्मचारियों को दीवाली से पहले वेतन भुगतान करने का निर्देश जारी किया है।
Read More: लंबे समय से एक ही जगह पर जमे आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर, यहां देखें सूची
दीवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन भुगतान को लेकर सरकार का ऐसा मानना है कि प्रदेश के कमचारी साल भर प्रदेश की जनता और सरकार के लिए काम करते हैं। उनकी दीवाली के लिए सरकार को चिंता करने की जरूरत है। इसीलिए सरकार ने कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन दिवाली से पहले देने का फैसला लिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/pc1jg-6_1H8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>