भोपाल: कोरोनावायरस को लेकर भारत सहित दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 8160 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 203,562 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 152 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी और 135 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। हालात को देखते हुए देश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। वहीं, स्कूलों और कॉलजों में भी छुट्टी घोषित की गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश के तृतीय वर्ग कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव के लिए समस्त शासकीय कार्यालय में 10 दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्रशासन को एक पत्र लिखकर प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय में 10 दिन का अवकाश घोषित करने की मांग की है। कर्मचारियों ने अपेने पत्र में लिखा है कि कोरोना को लेकर विधानसभा की तरह शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। विधायकों की तरह अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन को गंभीरता दिखते हुए फैसला लिया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि कोराना वायरस से बचाव के लिए देश के लगभग सभी राज्यों में स्कूल कॉलेज, पुस्तकालय, पब, सिनेमाघर सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर रोक लगा दी है।
Follow us on your favorite platform: