हेनान, चीन। कोरोना वायरस ने चीन में कोहराम मचा रखा है। वायरस से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हैं।
पढ़ें- पाकिस्तानी छात्र का छलका दर्द, कहा- कुछ तो शर्म करो पाक सरकार, भारत
इस बीच चीन की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है। चंद सेकंड की इस वीडियो में कोरोना के कहर साफ बयां कर दिया है।
A Chinese nurse in a coronavirus-hit hospital in Henan Province gives her sobbing daughter an “air hug.” #coronavirus pic.twitter.com/mNZ5SFcPYk
— China Xinhua News (@XHNews) February 4, 2020
वीडियो चीन में कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही एक नर्स और उसकी बेटी के मुलाकात का है। नर्स हेनान प्रांत के एक अस्पताल में तैनात हैं। नर्स से मिलने उसकी बेटी आई हुई है।
पढ़ें- दो साल के बच्चे को रेत में दबाया, फिर कपल ने समुद्र में बनाए संबंध,.
बच्ची रो रही है, लेकिन मास्क और ओवरकोट पहने नर्स अपनी बेटी से दूर से ही बात करती है। वह हवा में ही अपनी बेटी को गले लगाती है। इस भावुक वीडियो को देख कोरोना का भय साफ समझा जा सकता है।
पढ़ें- सैनिक ने शहर में की अंधाधुंध फायरिंग, 20 लोगों की मौत 14 घायल
इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो में बेटी अपनी मां को दूर से देखते हुए जल्द घर आने की बात कह रही है। वो अपनी मां को खाना देने अस्पताल गई हुई थी।
खबर बांग्लादेश भारत हसीना
50 mins ago