नर्स और उसकी बेटी की मुलाकात का भावुक वीडियो, कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी है ड्यूटी.. देखिए | Emotional video of nurse and her daughter meeting

नर्स और उसकी बेटी की मुलाकात का भावुक वीडियो, कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी है ड्यूटी.. देखिए

नर्स और उसकी बेटी की मुलाकात का भावुक वीडियो, कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी है ड्यूटी.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: February 9, 2020 8:25 am IST

हेनान, चीन। कोरोना वायरस ने चीन में कोहराम मचा रखा है। वायरस से अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 30 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से पीड़ित हैं।

पढ़ें- पाकिस्तानी छात्र का छलका दर्द, कहा- कुछ तो शर्म करो पाक सरकार, भारत

इस बीच चीन की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है। चंद सेकंड की इस वीडियो में कोरोना के कहर साफ बयां कर दिया है। 

 

वीडियो चीन में कोरोना वायरस के रोगियों का इलाज कर रही एक नर्स और उसकी बेटी के मुलाकात का है। नर्स हेनान प्रांत के एक अस्पताल में तैनात हैं। नर्स से मिलने उसकी बेटी आई हुई  है।

पढ़ें- दो साल के बच्चे को रेत में दबाया, फिर कपल ने समुद्र में बनाए संबंध,.

बच्ची रो रही है, लेकिन मास्क और ओवरकोट पहने नर्स अपनी बेटी से दूर से ही बात करती है। वह हवा में ही अपनी बेटी को गले लगाती है। इस भावुक वीडियो को देख कोरोना का भय साफ समझा जा सकता है। 

पढ़ें- सैनिक ने शहर में की अंधाधुंध फायरिंग, 20 लोगों की मौत 14 घायल

इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो में बेटी अपनी मां को दूर से देखते हुए जल्द घर आने की बात कह रही है। वो अपनी मां को खाना देने अस्पताल गई हुई थी। 

 

 
Flowers