करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, अवैध कनेक्शन से हो रही थी खेत में सिंचाई | Elephant dies due to electrocution Irrigation in the field was being done due to illegal connection

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, अवैध कनेक्शन से हो रही थी खेत में सिंचाई

करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत, अवैध कनेक्शन से हो रही थी खेत में सिंचाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 16, 2020/6:32 am IST

रायगढ़ । जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम गेरसा में एक हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि गेरसा गांव के किसान भादोराम ने गांव के बाहर खेत में बोर के लिए बिजली का अवैध कनेक्शन लिया हुआ था। देर रात जंगली हाथी भादोराम के खेत में घुसा और करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कोंडागांव में दो ITBP जवान आए कोरोना की जद में, अब तक तीन जवान हो च…

सुबह लोगों ने जब बोधराम के खेत में हाथी के शव को देखा तो वन अमले को सूचना दी जिसके बाद वन अमले ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, मध्यप्रदेश, दिल्ली सहित…

जांच में पता चला है कि भादोराम ने खेत में बाल सिंह के घर से अवैध हुकिंग कर बिजली का कनेक्शन लिया था। रात में हाथी उस करंट वाली तार की चपेट में आ गया। मामले में पुलिस ने वन्य प्राणी अधिनियम की धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।