बिना काम किए कागजों पर कर दिए विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना में बड़ा घोटाला | Electrification done on paper without working, big scam in Saubhagya scheme

बिना काम किए कागजों पर कर दिए विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना में बड़ा घोटाला

बिना काम किए कागजों पर कर दिए विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना में बड़ा घोटाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: December 3, 2020 12:57 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में घर-घर बिजली पहुंचाने की सौभाग्य योजना में फर्जीवाड़े की तमाम हदें पार हो गईं। पिछली सरकार ने इसे मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला बताकर जांच शुरू की थी। लेकिन अब जांच ठंडे बस्ते में है।

 

पढ़ें- ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दूल्हे सहित 8 की मौत, 25 घायल, इधर खड़े टैंकर में घुसी कार, पति-पत्नी और बेटी की मौत

ख़ुलासा हुआ था कि साल 2017 से 2018 के बीच, प्रदेश के कई जिलों में सौभाग्य योजना के तहत हुए फीडर सेपरेशन और घर-घर बिजली पहुंचाने के काम में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ।

पढ़ें- सीएम ने किसानों के खाते में की 100 करोड़ की राशि ट्र…

इसमें कहीं काम किए बगैर ही कागजों पर विद्युतीकरण बता दिया गया तो कहीं पुराने पोल और ट्रांसफार्मर को नया बताकर, करोड़ों का भुगतान कर दिया गया।

पढ़ें- 36 बरस बाद भी गैस त्रासदी का दंश झेल रहे लोग, पीड़ि…

सौभाग्य योजना में भ्रष्टाचार की ये इंतहां प्रदेश के मंडला, डिंडौरी, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, बालाघाट, भिंड,मुरैना और धार जिलों में हुई है, जांच ठंडे बस्ते में जाने के बाद कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है…वहीं, ऊर्जा मंत्री जांच की बात कह रहे हैं।

 
Flowers