धौलाना: जिले के धौलाना क्षेत्र के बझैड़ाकलां गांव में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल विद्युत विभाग ने बीपीएल सूची के तहत ही विद्युत कनेक्शन लेने वाले युवक के घर पर 57 लाख 76 हजार रूपए का बिजली बिल भेजा है। बिजली बिल देखकर युवक दंग रह गया। वहीं, जब यह बात उसने अपनी पत्नी को बताई तो वह बेहोश होकर जमीन में गिर पड़ी। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर पर सिर्फ एक बल्ब और पंखे का उपयोग करता है।
मामला धौलाना क्षेत्र के बझैड़ाकलां गांव का है। यहां रहने वाले रहीस मजूदरी कर अपने परिवार का पेट पालता है। विद्युत विभाग ने रहीस को 57 लाख 76 हजार का बिजली बिल थमाया है। वहीं, रहीस ने विद्युत विभाग ने मई महीने में 2197 बिल दिया था, जिसका भुगतान किया जा चुका है।
Read More: NSUI- ABVP कार्यकर्ताओं में हुआ जमकर विवाद, इस वजह से हुई झड़प
वहीं, जब पीड़ित ने इस बिजली बिल के बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी तो वो भी चौंक गए। मामले की जानकारी होने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। साथ ही अधिकारियों ने इस बात का भी आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More: चौंक गए राहुल गांधी जब एक दौड़ते हुए आकर युवक ने उन्हें किया किस, वायरल हो रहा
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/V4mpRp8N6Fg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>