हापुड़। एक ग्रामीण को जब बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ रूपए का बिजली बिल तो ग्रामीण के नीचे जमीन खिसक गई। उसकी धड़कनों ने स्पीड पकड़ लिया। मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के चमरी गांव का है। जहां स्थानीय निवासी शमीम को 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली का बिल मिला है।
read more :अजीत जोगी ने लगाया डिजिटल एजुकेशन में घोटाले का आरोप, पीएम-सीएम को लिखेंगे शिकायती पत्र
शमीम का आरोप है कि बिजली विभाग में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से वह बहुत परेशान हैं। 1,28,45,95,444 रुपये के बिजली का बिल देखने के बाद शख्स ने कहा, ‘हम इतना पैसा कहां से अदा कर पाएंगे? जब हम इस मामले की शिकायत लेकर पहुंचे तो हमसे कहा गया कि जब तक यह रकम नहीं अदा करोगे तब तक बिजली का कनेक्शन नहीं चालू किया जाएगा।’
read more : बैंकों के कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या
इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता राम शरण ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से तकनीकी दिक्कत है। यदि वह हमें बिल की प्रति देंगे तो हम इसे तकनीकी रूप से ठीक कराने के बाद उन्हें सही बिल उपलब्ध कराएंगे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं।’
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/YIcrGI4oJ_g” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>